I had to recently change home, and though moving home does play a little on human nerves, I did find some positives!! Most of it was revisiting what all I have- nostalgia on unearthing long forgotten things, my class-7 sign book with my then-crush's signature (that was DPS, Dhanbad :D ) My signed farewell shirt, my college & 12th scrapbooks.
Also found many leaflets with little write ups which also reminded me of a different me. Its been long since i have written something. Here is something written just after 12th..
क्या सोचा होगा उदर में तुमने
के दुनिया कैसी है
अनजान.. भंवर से
कल्पना करते होंगे
के बस माँ जैसी है ।
धुप से बचाती, अपने आँचल के ओट से
गोद में सुलाती,
गुनगुनाती हुई, ममता के स्वरों से,
मासूम थे तुम!
क्या समझा होगा तुमने ,
कभी चलना भी होगा, इन्ही निष्ठुर राहों पर तुम्हे
के जिन्हें देखकर ही ठिठुर जाते थे तुम
किसी की ऊँगली पकड़, किसी के सहारे
लडखडाते .. फ़िर संभलते हुए
चलना भी सिखा तुमने ।
इक और मंजिल उस दिन तुम्हारे क़दमों के नीचे थी,
इक और दहलीज़ उस दिन तुम्हारे पीछे थी।
पर ज़माने ने कब बख्शा था तुम्हे,
तुमने क्या जाना था,
के वो सहारा भी छूट जाएगा
फ़िर तुम्हे राह दिखाने, कोई भी न आएगा।
कुच्छ देर थे तुम भी अच्चम्भित,
अँधेरा था हर ओर, और तुम..
तुम थे बिल्कुल तनहा .. अकेले
जब सवेरा हुआ,
तब भी तुम चल रहे थे,
रात भर में बहुत फासला तये कर लिया था तुमने,
पीछे मुड़कर देखा तो कोई भी न था, और सामने..
सामने था तुम्हारा हासिल।।
हाँ ! निराली है येः दुनिया
हर मोड़ पर नए लक्ष्य तये करती है
और हम भागते हैं उसकी ओर
शायद उसलक्ष्य को पाने के लिए
जिसे किसी ने न देखा
जो कल्पना से परे हैं।
कोशिश ही ज़िन्दगी है
कब माना था तुमने
पर आज जानते हो,
मुकाम तो बस बहाने हैं, ज़िन्दगी के झूठे अफ़साने हैं।
तुम्हे तूफ़ान से क्या, तुम्हे मुश्किलों से क्या
तुम्हे तो बस चलना है
अपनी मंजिल की ओर
क्यूंकि ..
चलना ही ज़िन्दगी है॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
kavita (no pun intended) to acchi hai. lekin ye class 7 ke crush ka kya chakkar hai?
Secret hai :P :P
That's a wonderful poetry that too at a stage when u just passed class 12.
Please share some more if you have them.
Post a Comment